रायसेन में कथावाचक जया किशोरी जी की कथा: रायसेन जिले के बोरास घाट पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, हजारों भक्त हो रहे हैं शामिल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Shrimad Bhagwat Katha Organized At Boras Ghat In Raisen District, Thousands Of Devotees Are Participating

रायसेन3 घंटे पहले

रायसेन के उदयपुरा बोरास घाट में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक जय किशोरी जी के मुखारविंद से किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

वहीं, कथा के तीसरे दिन उन्होंने कहा की शिक्षा व्यक्ति को शिक्षित होने के साथ साथ अच्छे बुरे का निर्णय लेने के लिए परिपक्व बनाती है। शिक्षा से ही सत्य असत्य का ज्ञान होता है। आप जिसका सम्मान करते हैं, उसे दिखाना पड़ेगा। इसलिए यदि शिक्षित व्यक्ति को किसी की आवश्यकता नहीं होती और वह निर्णय ले सकता है। उन्होंने कहा कि अति हर बात की बुरी होती है।

इसलिए मर्यादा में रहकर ही हमें हर काम करना चाहिए, ताकि हमे किसी भी प्रकार की रोक टोक जीवन में न आएं। कथा व्यास जय किशोरी जी ने कहा कि जो खुद की चिंता नहीं करते हैं। उसकी चिता भगवान करते है। उनकी सोच जहां से शुरु होती है वहां से भगवान कृपा करना शुरु कर देते हैं। जीवन के हर फैसले को भगवान के ऊपर छोड़ दीजिए भगवान किसी का बुरा नहीं करते हैं जो जीवन में अच्छा है। वही करते हैं । उन्होंने भरत चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि अपने जीवन की बागडोर भगवान के भराेसे छोड़िए, प्रभु स्वयं संभालने आ जाते हैं।

रासलीला से भी दिया जा रहा सामाजिक एकता का संदेश

कथा स्थल पर ही वृंदावन से आई रासलीला के कलाकार रोजाना नई नई प्रस्तुति देकर सामाजिक एकता का संदेश दे रहे हैं । भारत में सामाजिक सोहार्द्र पूर्ण वातावरण, अच्छाईयों को जीवन में लाना, बुराईयों को त्यागना भगवान के अनेक प्रसंगों को रासलीला के कलाकार मंचन कर बता रहे हैं ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button