CM भूपेश बोले- ‘हमारे प्रधानमंत्री का अपमान देश नहीं सहेगा’… बलात्कार के आरोपी की तस्वीर
रायपुर। 5 दिसंबर को भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए उप चुनाव होगा। इस चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रहे है।कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस आई हुई है। इस बीच मुख्यमंत्री के एक ट्वीट ने फिर से सियासत गर्म कर दिया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट (Chief Minister Bhupesh Baghel tweeted) कर कहा कि, बलात्कार के आरोपी की तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री जी की तस्वीर लगाकर भाजपा उनका अपमान कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री का अपमान देश नहीं सहेगा।
भाजपा के खिलाफ वोट कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाएँ। इस ट्वीट के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया है साथ ही एक हैशटैग दिया है जिसमें लिखा है #कामVSकांड.










