विदिशा में 21 अवैध ऑटो जब्त: आरटीओ ने की कार्रवाई, ऑटो चालकों में मचा हड़कंप

[ad_1]

विदिशा7 घंटे पहले

जिला परिवहन विभाग ने अवैध रूप से घूम रहे ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसके चलते आरटीओ ने 21 से ज्याद ऑटो जब्त किए है। आरटीओ की इस कार्रवाई से ऑटो चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। उच्च न्यायालय ने आदेश पारित कर प्रदेश में बिना परमिट और नियम विरुद्ध चल रहे यात्री ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसको लेकर सोमवार को परिवहन विभाग अधिकारी ने विदिशा में अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से चल रहे ऑटो की चेकिंग की।

जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां खड़े ऑटो की जांच पड़ताल की गई। कई ऑटो चालक कार्रवाई के समय रजिस्ट्रेशन और पीयूसी नहीं बता पाए जिसके बाद आरटीओ अधिकारी ने ऑटो को जब्त कर लिए गए। जिससे ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया। परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध रूप से चल रहे 21 से ज्यादा ऑटो जब्त किए और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक डंपर ओवरलोड पाए जाने पर उस पर चलानी कार्रवाई की गई और 5 हजार का जुर्माना वसूल किया।

आरटीओ गिरजेश वर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट ने सभी अवैध रूप से चल रहे ऑटो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिसको लेकर आज कार्रवाई की जा रही है। अवैध रूप से चल रहे ऑटो के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button