Chhattisgarh

नन्हें गोपाल को मिला जन्म प्रमाण पत्र, अब हो सकेगा स्कूल में दाखिला

अम्बिकापुर ,12अक्टूबर। कलेक्टर के त्वरित पहल से नन्हें गोपाल को जन्म प्रमाण मिल गया अब उसका दाखिल स्कूल में हो जाएगा, जिससे वह शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।

दरअसल मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जनचौपाल में अम्बिकापुर के माता राजमोहनी वार्ड निवासी मानकुंवर पति धरमपाल ने अपने 6 वर्षीय पुत्र के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की गुहार कलेक्टर  कुन्दन कुमार से लगाई। उन्होंने  बताया कि वह एक अत्यंत गरीब व परित्यक्ता महिला है। उसके पुत्र का जन्म 2016 में हुआ है, आंगन बाड़ी केंद्र से बाल सुरक्षा कार्ड बना है, लेकिन जन्म प्रमाणपत्र नहीं होने के कारण स्कूल में प्रवेश नहीं हो रहा है। तहसीलों का कई चक्कर लगाने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बना।

कलेक्टर ने तत्काल नगर निगम अंतर्गत कार्यरत मितान को बुलवाकर लोक सेवा केंद्र में माध्यम से गोपाल का जन्म प्रमाण पत्र तत्काल बनाकर देने के निर्देश दिए। मितान की ओर से ऑनलाइन फॉर्म भरकर गोपाल का जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया। अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र पाकर मानकुंवर ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button