CM ने वर्चुअली किया 4 कलस्टरों का भूमिपूजन: बहादरपुर सूत मिल की भूमि पर मल्टीलेवल औद्योगिक क्षेत्र करेंगे स्थापित, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Multilevel Industrial Area Will Be Established On The Land Of Bahadarpur Cotton Mill, Local People Will Get Employment
बुरहानपुर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बुरहानपुर जिले में निम्बोला स्थित फेयर डील टेक्सटाइल्स क्लस्टर, ग्राम सुखपुरी स्थित बुरहानपुर, सुखपुरी टेक्सटाइल क्लस्टर, ग्राम मोहम्मदपुरा स्थित एमएसईसीडीपी पावरलूम क्लस्टर और ग्राम रेहटा-खड़कोद औद्योगिक क्षेत्र की सौगात मिलने जा रही है।
इसमें से गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली रूप से करीब 76 करोड़ रूपए के दो क्लस्टरों ग्राम निम्बोला स्थित फेयरडील टेक्सटाइल्स क्लस्टर, ग्राम सुखपुरी स्थित बुरहानपुर.सुखपुरी टेक्सटाईल क्लस्टरों का भूमिपूजन किया। करीब 13 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। 114.66 करोड़ की लागत के इन चारों क्लटर्स से लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
इसे लेकर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा- यह अपने आप में रोजगार की दृष्टि से एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम होगा। गुरूवार को बुरहानपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र में नया अध्याय लिखा गया है। जल्द बहादरपुर सूत मिल के स्थान पर मल्टीलेवल औद्योगिक क्षेत्र डेवलप करने के लिए प्रस्ताव भेजेंगे और जल्द ही इसे स्वीकृत कराएंगे। यह स्थान भी गारमेंट उद्योग सहित अन्य उद्योगों के लिए काम आ सकता है।
मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण हुआ
गुरूवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में औद्योगिक क्लस्टर्स के विकास कार्यों का भूमिपूजन, जिला स्तरीय विकासक सम्मेलन हुआ। मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन अवसर पर शहर के उद्योगपति कृष्ण कन्हैया मित्तल से वर्चअुली बात कर स्थापित होने वाले उद्योगों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित अन्य मौजूद थे।

Source link