CM ने मंच से की कलेक्टर की तारीफ: जो काम सौंपता हूं उसमें खरा उतरते है, कुछ दिन पहले डिंडौरी में खाद्य अधिकारी को सस्पेंड किया था

[ad_1]

बुरहानपुर6 मिनट पहले

2 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडौरी जिले के दौरे पर मंच से जिला खाद्य अधिकारी टीआर को निलंबित करने के आदेश दे दिए थे। लेकिन बुरहानपुर में उनका अंदाज कुछ अलग रहा है। यहां वह बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह की तारीख करते नहीं थक रहे है।

डवालीखुर्द में शनिवार शाम करीब पौने 6 बजे पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा – बुरहानपुर कलेक्टर बहुत ही व्यवस्थित काम करते हैं। जो काम मैं इन्हें देता हूं, मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिला अग्रणी रहता है। उसकी मुझे आनंद और प्रसन्नता है। जिले ने अमृत सरोवर के निर्माण से लेकर घर-घर पानी पहुंचाने तक उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया है।

सीएम ने कहा- अब जनता को सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना नहीं पडे़ेगा। अफसर-कर्मचारी आपके ग्राम में ही शिविर लगाकर हितग्राही को लाभ देंगे। इस दौरान जल संवर्धन और अमृत सरोवर योजना के कुल 31 करोड़ 18 लाख 33 हजार रुपए की लागत के 1284 कामों का सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर ई-लोकार्पण किया।

कलेक्टर को राज्यपाल करेंगे सम्मानित

हाल ही में निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने का अभियान चलाया। इसमें बुरहानपुर जिला प्रदेश में प्रथम रहा है। इसे लेकर बुरहानपुर कलेक्टर सहित अन्य जिलों के अफसरों को बेहतर काम करने पर 25 जनवरी 2023 को मतदाता दिवस पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button