विहिप के जिला-संयोजक समेत 3 पर चोरी की FIR: 60 घंटे बाद भी रेत माफिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को नहीं ढूंढ पाई नर्मदापुरम पुलिस

[ad_1]

नर्मदापुरम39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नर्मदापुरम में रेत चोरी और शासकीय कार्य में बाधा के मामले तीन रेत माफियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस में FIR दर्ज हुई है। आरोपियों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक नितिन मेषकर समेत अजहर खान, अनवर बेग शामिल हैं। इनके खिलाफ रेत चोरी, मारपीट, गुंडागर्दी समेत कई केस दर्ज हैं। FIR को 60 घंटे से ज्यादा वक्त हो चुका है, लेकिन कोतवाली पुलिस रेत चोरी के आरोपियों को ढूंढ पाई और न रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को। सूत्र बताते है कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर आरोपी बेधड़क घूमते नजर आ रहे है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है।

प्रशासन को चकमा-देकर ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर भागे नितिन और अजहर

रेत माफिया कर्बला घाट से रात के समय जमकर अवैध रूप से उत्खनन करते हैं। 1 अक्टूबर के तड़के 4 बजे एसडीएम मोहिनी शर्मा, खनिज टीम और कोतवाली थाने के बल को लेकर बीटीआई रोड स्थित कर्बला खदान की ओर पहुंची। रेत से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। एसडीएम ने तीनों के ड्राइवर को बुलाकर जानकारी ली। उसी दौरान प्रशासन को चकमा देकर आरोपी नितिन मेषकर और अजहर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गए। तीनों ट्रैक्टर के ड्राइवर विजय यादव, अलकेश सिसोदिया, ब्रजेश यादव ने पूछताछ में ट्रैक्टर के मालिक नितिन मेषकर, अजहर की जानकारी ली। तीनों ट्रैक्टर के ड्राइवर और मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त, मालिक फरार

टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक नितिन मेषकर, अजहर खान, अनवर बेग और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। ड्राइवर गिरफ्तार हो चुके और अनवर की गाड़ी को जब्त कर लिया गया। नितिन मेषकर और अजहर फरार हैं। आरोपी और उनकी गाड़ी दोनों की तलाश जारी है। इनके खिलाफ रेत चोरी, शासकीय कार्य में बाधा, गुंडागर्दी, मारपीट, धार्मिक भावना भड़काने समेत 8 से 9 केस दर्ज हैं।

रेत कंपनी के दफ्तर पर ही थी गुंडागर्दी

करीब 10 माह पहले कर्बला घाट के पास रेत ठेका कंपनी आरकेटीसी रॉयल्टी ऑफिस में इन्हीं लोगों ने गुंडागर्दी कर मारपीट की थी। दफ्तर और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी। तब कोतवाली थाने में इनके खिलाफ केस दर्ज हुआ। अब ये फिर से कर्बला घाट पर अवैध रेत उत्खनन में सक्रिय है। रेत से भरी ट्रॉलियां सतरस्ता से होकर मुख्य मार्गों से शहर में जाती है। लेकिन खनिज विभाग बहुत कम इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button