CM ने नवनिर्वाचित निकाय जनप्रतिनिधियों को दी सीख: बोले- अपने क्षेत्र को आदर्श बनाएं, जनता की सेवा कर दायित्व पर खरे उतरें

[ad_1]
सीहोर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने निकाय को आदर्श बनाएं और आम जनता की सेवा कर अपने दायित्व पर खरे उतरें। स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण, बिजली की बचत, पानी की बचत के क्षेत्र में और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलवाने के लिए सक्रिय रहें। इससे जनप्रतिनिधियों और निकायों को यश भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में सीहोर जिले के चार नगरीय निकाय के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे। निकायों में बुदनी, रेहटी, शाहगंज और नसरुल्लागंज शामिल हैं। इन निकायों के 64 निर्वाचित जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होने के बाद आम जनता के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य करना है। ऐसा कार्य कर दिखाएं कि लोग प्रशंसा करने को विवश हो जाएं।
निकायों का भी गौरव दिवस मनाया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक अभिनव प्रशिक्षण कार्यक्रम है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अनेक प्रतिनिधि निर्विरोध चुनकर आए हैं। जनता की सेवा करते हुए जनप्रतिनिधियों को जनअपेक्षाओं पर खरा उतरना हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक प्रकल्प बनाया है। जिसका नाम है प्रज्जवल बुदनी। इसके अंतर्गत अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। बुदनी, नसरूल्लागंज के गौरव दिवस के बाद अब शाहगंज और अन्य निकायों का भी गौरव दिवस मनाया जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम रोडमैप बनाकर आगे बढ़ेंगे। सभी जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में संचालित कार्यों की जानकारी देते रहें, ताकि जनप्रतिनिधियों को अपनी भूमिका के निर्वहन में कोई समस्या न आए।
सीहोर जिले के निकाय स्वच्छता में आगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीहोर जिले के निकायों की स्वच्छता सर्वे में रैंकिंग काफी बेहतर हुई है। शाहगंज 28 से 8 वें क्रम पर, रेहटी 336 से 39 क्रम पर, बुदनी 292 से 7 वें क्रम पर और नसरुल्लागंज 444 से 89वें क्रम पर आ पहुंचा है। उन्होंने इन निकायों को बधाई देते हुए कहा कि अब स्वच्छता के स्तर में और अधिक सुधार लाते हुए अव्वल आने का प्रयास किया जाए।
Source link