CM ने जहां मांगा था 1 पार्षद वहां फंसा पेंच: जहां शिवराज ने जनता से एक पार्षद देने की मिन्नत की थी वहां भाजपा को बहुमत के लिए 1 मेंबर की जरूरत

[ad_1]

छिंदवाड़ा6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा के दमुआ में अपनी चुनावी आमसभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से एक पार्षद जिताने की अपील की थी, वहां इत्तेफाक से अब एक पार्षद पर ही परिषद अध्यक्ष बनने का दारोमदार टिक गया है। सुनने में आश्चर्य लगे लेकिन यहां सिर्फ एक निर्दलीय पार्षद के उपर नगर परिषद सरकार का पेंच फंसा हुआ है।

क्योंकि मतगणना के बाद यहां भाजपा 9 सीट पर कांग्रेस यहां 8 सीट पर अपने पार्षद जिता पाई है, ऐसे में एक निर्दलीय पार्षद भी चुनाव जीतकर दोनों के समीकरण को बिगाड़ दिया है।

बताया जाता है कि वार्ड नं 18 से कांग्रेस से बागी हुई फूलवती बाई ने भाजपा की सुनीता भलावी को करारी शिकस्त देकर चुनाव जीत लिया जिसके बाद अब दोनों ही दल फूलवती बाई को अपने पाले में लेने के लिए जोड़तोड़ में लग गए है।

भाजपा में जा सकती है फूलवती

गौरतलब हो कि कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव जीतने वाली फूलवती बाई को अब कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपने खेमें में शामिल करने के लिए गुणा भाग में लग गए है। यदि फू लवती कांग्रेस में जाती है तो यहां मुकाबला बराबरी का हो जाएगा।

लेकिन यदि यह भाजपा का दामन थामती है तो फिर भाजपा के पास 10 सीट का पूर्ण बहुमत हो जाएगा। फिलहाल दोनों ही दलों के वरिष्ट नेता फूलवती को अपने समर्थन में लाने के लिए जुट गए है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button