CM को आवेदन देने लोगों के कंधों पर चढ़ा युवक: नेपानगर में चौहान बोले- वहां आकर ले लूंगा, बीच में डिस्टर्ब मत करो, टाइम बहुत कम है

[ad_1]
बुरहानपुर32 मिनट पहले
शनिवार को मुख्यमंत्री शिवरजसिंह चौहान नेपानगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। उनका भाषण मंच से शुरू हुआ ही था कि एक युवक कुछ लोगों के कंधे पर चढ़कर आवेदन देने के लिए जल्दबाजी कर रहा था। तभी मंच से सीएम ने कहा-वहां आकर ले लूंगा, बीच में डिस्टर्ब मत करो। टाइम बहुत कम है। दरअसल, सीएम नेपानगर आने में लेट हो गए थे। दूसरा कार्यक्रम डवालीखुर्द में भी था। इसलिए यहां कम समय में ही वह संबोधन कर रवाना हो गए। वहीं युवक को पुलिस अफसर, कर्मचारियों ने कंधे पर से उतरवाया। वहीं सीएम ने सभा खत्म होने के बाद कुछ लोगों के आवेदन लिए और कार्रवाई का आश्वासन दिया। दरअसल, पट्टे की समस्या को लेकर लोग सीएम से मुलाकात करना चाह रहे थे।


बच्चों ने भी सीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- पट्टे चाहिए
इधर कुछ बच्चों ने भी सीएम को ज्ञापन सौंपा। राजीवनगर के बच्चों ने सीएम को सौंपे आवेदन में कहा- वार्ड नंबर 2 में रहने के लिए पट्टे दिए जाएं। वार्ड की वाइन शॉप को हटाया जाए। इससे काफी परेशानी होती है। सीएम ने बच्चों की समस्या सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया।
Source link