Chhattisgarh

BIG BREAKING NEWS : दो ट्रकों के बीच भिड़ंत में लगी आग, ट्रक में ही दोनों चालकों की बन गई समाधि….

कोरबा, 24 फरवरी  जिले में आखिर हादसों का सिलसिला थमने का नाम क्यों नहीं ले रहा है। गुरुवार की रात शहर के नजदीक ही दो ट्रकों के बीच इतनी जोर से भिड़ंत हुई कि दोनों ट्रकों में चंद मिनटों में ही आग लग गई। जब तक ट्रक में बैठे चालक भागने की कोशिश करते तब तक वह आग की चपेट में आ चुके थे और देखते ही देखते ट्रक में ही दोनों चालक की समाधि बन गई। प्रशासन और पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू की लेकिन दोनों की जान बचाई नहीं जा सकी। हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी के समीप घटित हुई है।

बताया जाता है कि दोनों ट्रकों के बीच भिड़ंत हुई और दोनों ट्रक में ही आग लग गई जिसकी वजह से चालकों की जलने से मौत हो गई है। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घंटों राहत एवं बचाव कार्य कर किसी तरह ट्रक में लगी आग को बुझा कर देर रात को यातायात को बहाल किया जा सका। हादसा कैसे हो किन परिस्थितियों में हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा। मृतक दोनों चालक दूसरे राज्य के निवासी बताए गए हैं। पुलिस उनके शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

Related Articles

Back to top button