Chhattisgarh

Chhattisgarh Voter List Revision 2025: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची पुनरीक्षण शुरू, 7 फरवरी को जारी होगी अंतिम सूची

रायपुर, 28 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR 2025) की प्रक्रिया आज से आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा और नगरीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया है।

BLO घर-घर जाकर करेंगे जानकारी संग्रह –

इस अभियान में BLO (Booth Level Officer) घर-घर जाकर मतदाताओं से जानकारी एकत्र करेंगे और नाम जोड़ने, सुधारने या हटाने के लिए आवश्यक फॉर्म भरवाएंगे। निर्वाचन आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से न छूटे।

मुख्य तारीखें और प्रक्रिया –

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार —

  • 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025: SIR से संबंधित दस्तावेजों की प्रिंटिंग और BLO की ट्रेनिंग।
  • 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025: BLO घर-घर जाकर फॉर्म कलेक्ट करेंगे (नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन के लिए)।
  • 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026: दावे और आपत्तियों का निपटारा।
  • 7 फरवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।

राज्य में 2 करोड़ से अधिक मतदाता

छत्तीसगढ़ में फिलहाल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। राज्य में 24,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा, 33 जिलों में 467 ERO/AERO अधिकारी और 38,338 राजनीतिक दलों के एजेंट इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

आयोग की अपील

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र के BLO को सही और अद्यतन जानकारी दें ताकि उनका नाम सूची में सही रूप से दर्ज या संशोधित हो सके।

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी

मतदाता अपने नाम की स्थिति जांचने और नया नाम जोड़ने या सुधार कराने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं —
👉 www.nvsp.in
👉 www.ceochhattisgarh.nic.in

आज शाम होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस –

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें SIR प्रक्रिया और इसके चरणों से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button