ऑनलाइन केंद्र की होगी जांच: ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को दिए निर्देश, असामाजिक तत्वों पर संयुक्त रुप से की जाएगी कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- On The Complaint Of The Villagers, The Collector Gave Instructions To The Naib Tehsildar, Joint Action Will Be Taken Against Anti social Elements
कटनी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बिलहरी में ऑनलाइन केन्द्रों की नायब तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा है। ऑनलाइन केन्द्रों पर आरोप है कि वह निर्धारण से अधिक राशि ले रहे हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी तरह के शासकीय कार्य के लिए लोक सेवा केन्द्र जाएं और निर्धारित राशि का भुगतान कर योजनाओं का लाभ लें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
कलेक्टर ने कहा कि गांव में संचालित स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र का स्थानीय लोग भी निरीक्षण करें। वहां पर उपलब्ध सुविधाओं को देखें और जनभागीदारी से केन्द्र व स्कूल में और क्या बेहतर हो सकता है, उसकी व्यवस्था कराएं। उन्होंने कहा कि खुद जिम्मेदारी लें, जिससे आपके यहां के स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र बेहतर हो सकें।
ग्रामीणों को सारी योजनाओं की जानकारी दें- कलेक्टर
कलेक्टर ने शिविर में ग्रामीणों को दी जा रही जानकारी व विभिन्न योजनाओं का लाभ छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को देने के संबंध में सचिव व ग्राम रोजगार सहायक से जानकारी ली। साथ ही कहा कि ग्रामीणों को सारी योजनाओं की जानकारी दें और अधिक से अधिक लोगों को पथकर योजना व उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।
ग्राम पंचायत को आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के दिए निर्देश
गांव की पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने ग्रामीणों के साथ चर्चा कर ग्राम पंचायत को आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसके अलावा ग्राम पंचायत भवन के नजदीक के तालाब का निरीक्षण कर जलस्त्रोत का जीर्णोद्धार कराने प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। शिविर के निरीक्षण के साथ एक शाला एक परिसर में संचालित हाई स्कूल, मिडिल स्कूल का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया।
प्रकाश की व्यवस्था कराने के दिए निर्देश
कक्षा नवमी, दसवीं में अध्ययन व अध्यापन संबंधी जानकारी ली और ब्लैक बोर्ड बड़े लगाने व कक्षाओं में प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं की कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। परिसर में बाउंडरी नहीं होने से असामाजिक तत्व नहीं बैठे, इसके लिए नायब तहसीलदार को पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए कहा।
Source link