Chhattisgarh

CG News :मीडिया से बात कर रहे थे CM बघेल, तभी पैर के नीचे आ गया सांप, मुख्यमंत्री बोले- मत मारो यार, बचपन में थैली में लेके घूमते थे

बिलासपुर,21 अगस्त। छत्तीसगगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे में थे. इस दौरान जैन इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अचानक CM बघेल के पैर के नीचे सांप आ गया, जिससे हड़कंप मच गया.

इस दौरान सांप को देखकर CM बघेल ने कहा कि मत मारो…मत मारो यार. बचपन में थैली में लेके घूमते थे. सीएम बघेल ने सांप को ना मारने सुरक्षाकर्मियों को हिदायत दी. साथ ही सीएम बघेल सांप को देखकर हंसने लगे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button