CHHATTISGARH : बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर जिला पंचायत सदस्य ने उठाया सवाल…

अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथरिया (नंदिनी खुंदनी) में शासकीय प्राथमिक शाला का नाम प्रधानमंत्री श्री योजना के लिए प्रस्ताव भेजी चुकी है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूलों के उन्नयन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है किंतु निगरानी नहीं होने के कारण स्कूलों हाल बेहाल है। तत्सबंध में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रकला मनहरण ने सवाल उठाते हुए कहा कि धमधा ब्लॉक के अधिकांश प्राइमरी और मिडिल स्कूल में दर्ज के अनुपात मे शिक्षकों की भारी कमी है। मेरे क्षेत्र की अधिकांश स्कूलों मे शिक्षकों की कमी है। पथरिया प्रायमरी स्कूल जो अभी पीएम श्री योजना के लिए नामांकित है वहां पर 240 बच्चे दर्ज है। एक प्रधान पाठक और एक सहायक शिक्षक के भरोसे ही है। शिक्षकों की कमी के साथ वहां मूलभूत आवश्यकताओं की कमी है। साथ ही सगनी, कोड़िया, पहरा, कंदई के साथ लगभग अधिकांश प्राइमरी मिडिल स्कूल मे शिक्षकों की कमी है। इस पर जिला पंचायत की सामान्य सभा मे भी मेरे द्वारा बात रखी गई है। एसडीएम और कलेक्टर को भी जानकारी दी गई है किन्तु समस्या अभी तक जस की तस है। बच्चों का भविष्य खतरे मे है। शासन प्रशासन हुआ द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।