Chhattisgarh
CHHATTISGARH : प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया, राहुल और खड़गे से मिले सांसद दीपक बैज…

रायपुर,14 जुलाई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आज दीपक बैज ने दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। आपको बता दें कि, मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाया गया है। वहीं मोहन मरकाम ने आज मंत्री पद की शपथ ले ली है।

गुरुवार को बैज ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। दीपक बैज ने केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की। उसके बाद दीपक बैज ने कुमारी शैलेजा से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी देने के बाद मैं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं।
Follow Us