Chhattisgarh
Chhaattisgarh : संजीवनी हॉस्पिटल में इनकम टैक्स का छापा, तीन गाड़ियों में पहुंची टीम, दस्तावेजों की जांच में जुटे अधिकारी

राजनांदगांव। शहर के चिखली क्षेत्र में स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में आज दोपहर इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के लिए तीन गाड़ियों में आयकर विभाग की टीम अस्पताल में पहुंची है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और कर चोरी की आशंका के चलते की जा रही है।
बता दें कि छापेमारी की खबर से शहर के अन्य निजी अस्पतालों में भी हड़कंप मच गया है। हालांकि, अब तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल, संजीवनी हॉस्पिटल के भीतर आयकर अधिकारियों की जांच जारी है, और टीम अस्पताल के वित्तीय रिकॉर्ड व अन्य दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।
Follow Us