मेरे गुरु पवित्र भगवा ध्वज हैं, जो मुझे संस्कार, सेवा और सर्मपण की राह दिखाते हैं- अनुज शर्मा

रायपुर, 12 जुलाई । आज धरसींवा विधानसभा के खरोरा नगर पंचायत मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री गुरुपूर्णिमा उत्सव में विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा शामिल हुए।
विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने भगवा ध्वज को प्रणाम करते हुए कहा कि संघ की एक विशेषता है कि हमारे संघ में कोई व्यक्ति हमारा आदर्श नहीं है क्योंकि हमारे सामने हमारा आदर्श हैं हमार ‘भगवा ध्वज’।
तत्व सदा अटल रहता है। उस तत्व का प्रतीक भगवा ध्वज भी अटल है। इस ध्वज को देखते ही राष्ट्र का सम्पूर्ण इतिहास, संस्कृति और परम्परा हमारी आँखों के सामने आ जाती है,जिस ध्वज को देखकर मन में स्फूर्ति का संचार होता है वह अपना भगवा ध्वज ही अपने तत्व के प्रतीक के नाते हमारे गुरु-स्थान पर है। गुरु पूर्णिमा उत्सव हमें अपने लक्ष्य पूर्ति के प्रति तन-मन-धन से पर्याप्त समर्पण की प्रेरणा भी देता है।मैं आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संघ के उन सभी महापुरुषों को प्रणाम करता हु जिनकी प्रेरणा से आज हम अपने राष्ट्र के लिए समर्पित हुए हैं और अपनी मातृभूमि कि सेवा के लिए आगे बढ़ रहे हैं,सभी उन गुरुजनों के चरणों में नमन जिनसे मुझे जीवन में बहुत कुछ सिखने को मिला|
आज के इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, नवीन अग्रवाल, श्रीमती स्वाति वर्मा, बेदराम मनहरे, टिकेश्वर् मनहरे, सुरेंद्र वर्मा, सुमित सेन, सहित संघ प्रचारक व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे|