National

Chandrayaan-3 का मज़ाक उड़ाने के मामले में प्रकाश राज की बढ़ी मुश्किलें, मामला दर्ज

साउथ के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. हाल ही में प्रकाश राज ने ट्विटर पर चंद्रयान 3 को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट को लेकर बवाल मच गया था और आरोप लगा कि प्रकाश राज ने चंद्रयान-3 मिशन का मज़ाक उड़ाया है. इसी मामले में अब बागलकोट के बानाहाट्टी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

आपको बता दें प्रकाश राज ने रविवार को ट्विटर पर शर्ट और लुंगी पहने एक आदमी की कार्टून पिक्चर शेयर की थी, जिसमें वो चाय डाल रहा था. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए प्रकाश राज ने लिखा था, ‘चंद्रयान से अभी पहला दृश्य आया.’ इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रकाश राज की जमकर आलोचना होने लगी. लोगों ने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन देश के गौरव से जुड़ा है, जिसका प्रकाश राज मज़ाक बना रहे हैं.

Related Articles

Back to top button