Chhattisgarh

KORBA : चोरी के एंगल से भरा पिकप वाहन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…

कोरबा,19 अक्टूबर । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में अवैध डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो व अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक उदय किरण ,अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अनुविभागीय  पुलिस अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कटघोरा के नेतृत्व में चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरो के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है ,

जिसके परिपालन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात किया गया जो आज कि. दिनांक 18.10.2022 को रात्रि गस्त के दौरान ग्राम छुरी से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति पीकप कमांक सीजी 12 एक्यू- 0796 में रात्रि में  पीकप टाटा योद्धा को लेकर ग्राम बीट राखड़ डेम के पास से लोहे का एंगल लोड कर आ रहा है। ग्राम छुरी धनरास रोड नगर पंचायत के पास वाहन आते देखकर रोकवाकर चेक करने पर पीकप क्रमांक में लोड भरा 07 नग लोहे का एंगल वजनी 02 टन लगभग । 

पिक अप  चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम अमरनाथ केंवट पिता लक्ष्मीनारायण केवट उम्र 20 साल साकिन वार्ड क्रमांक 14 भाठापारा छुरी थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) का निवासी होना बताया गया  उक्त 07 नग लोहे का एंगल वजनी 02 टन लगभग  मशुरका लगभग 36,000 रुपये चोरी का पूर्ण संदेह होने पर आरोपी से गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपी को गय वाहन एवं जप्त मशुरका के थाना लाया गया 

आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 41 (14) जाफौ / 379 भादवि का होना पाये जाने से इस्तगाशा कमांक 09 / 2022 कायमी कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कटघोरा श्री अश्वनी राठौर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सुरेश तंवर, आरक्षक पुरंजन साहू, उत्तरा बजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम आरोपी – 

अमरनाथ केवट पिता लक्ष्मीनारायण केवट उम्र 20 साल साकिन वार्ड क्रमांक 14. भाठापारा छुरी थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.)

Related Articles

Back to top button