Chhattisgarh

CG से बड़ी खबर : दबंगई और दहशत फैलाने वाले कुख्यात बदमाश डॉक्टर को एक साल के लिए किया गया जिलाबदर

भिलाई, 10 जनवरी। दुर्ग जिला प्रशासन और पुलिस ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले एक कुख्यात बदमाश पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे जिले से बाहर कर दिया है। नंदिनी नगर क्षेत्र में क्लीनिक की आड़ में दबंगई, मारपीट और भय का माहौल बनाने वाले डॉ. दुष्यंत खोसला को एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया गया है। यह आदेश दुर्ग जिलाधीश द्वारा दुर्ग पुलिस के प्रतिवेदन पर जारी किया गया है।

पुलिस के अनुसार, डॉ. दुष्यंत खोसला नंदिनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिवारा में क्लीनिक संचालित कर रहा था, लेकिन इलाज के बजाय वह अपनी दबंग प्रवृत्ति और आपराधिक गतिविधियों के कारण क्षेत्र में कुख्यात हो गया था। स्थानीय नागरिकों की लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं कि वह लोगों को बेवजह डराता-धमकाता था, मारपीट करता था और अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर इलाके में दहशत फैलाता था।

नंदिनी नगर थाने में डॉ. दुष्यंत खोसला के खिलाफ मारपीट, धमकी और उपद्रव से जुड़े कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों को देखते हुए पुलिस ने उसे “गुंडा बदमाश” की सूची में शामिल किया था। प्रारंभिक तौर पर उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखी गई और उसे चेतावनी देकर सुधार का अवसर भी दिया गया, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, चेतावनी और निगरानी के बाद भी उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ और क्षेत्र में लोगों के मन में भय का वातावरण बना रहा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया और जिलाधीश दुर्ग को विस्तृत प्रतिवेदन भेजते हुए उसके जिलाबदर की अनुशंसा की।

प्रकरण पर गंभीरता से विचार करते हुए दुर्ग जिलाधीश ने डॉ. दुष्यंत खोसला को एक वर्ष के लिए दुर्ग जिले की सीमाओं से बाहर रखने का आदेश जारी किया। प्रशासन और पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और इसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button