CG Viral Video: लापरवाही पड़ेगी भरी, चलती बाइक पर कपल का रोमांस देख फटी रह गई लोगों की आंखे

भिलाई: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला दुर्ग जिले से सामने आया है, जहां चलती बाइक पर एक कपल को रोमांस करते देख गया। इस मंजर का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती बाइक की टंकी पर बैठी हुई नजर आ रही है। वो लड़के को गले लगाए हुए है। दोनों पूरे शहर में ऐसे ही घूमते नजर आए। इस दौरान उनके दोस्त दूसरी गाड़ियों में पीछे चल रहे थे। यह पूरी घटना एक मीडिया के कैमरे में कैद हो गई।

लड़की का चेहरा लड़के के जैकेट से छिपा हुआ था। ये लोग ग्लोब चौक से सेक्टर 8 फ्लाई ओवर होते हुए नेहरू नगर भेलवा तालाब के आगे कुछ देर रुके। उसके बाद वहां से स्मृति नगर के एक रेस्टोरेंट में चले गए। इस दौरान जिन लोगों ने भी इन्हें देखा, वह हैरान रह गया। कुछ और लोगों ने भी इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया।

Related Articles

Back to top button