Chhattisgarh
CG School Timing Changes : स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय में लगेंगी क्लासेस

गौरेला। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में संचालित सभी स्कूलों के माह अप्रैल के समय में परिवर्तन किया गया है। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अप्रैल माह के लिए जिले की सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के संचालन के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। जो भी स्कूल एक पाली में संचालित हो रहे है उनके लिए सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 11 बजे तक समय का निर्धारण किया गया है।
इसी प्रकार जो स्कूल दो पालियों में संचालित हो रहे उनके लिए प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला की कक्षाओं का समय सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक और हाई एवं हायर सेकंडरी शाला की कक्षाओं के लिए दोपहर 11.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
Follow Us