Chhattisgarh

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की अनूठी पहल,प्रभावित गाँवों के बच्चों को बांटी खेल-कूद की सामग्री

कोरबा,02 दिसंबर | एसईसीएल कोरबा क्षेत्र अंतर्गत सरायपाली परियोजना के समीपवर्ती गाँवों तालापारा एवं बुड़बुड़ गाँव के बच्चों को खेल पोशाक, जूते तथा अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया। खेल सामग्री के ज़रिए गाँव तालापारा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आस-पास के 16 ग्राम पंचायत की टीमों ने हिस्सा लिया। सरायपाली प्रबंधन ने टूर्नामेंट में विभिन्न पुरस्कारों को भी प्रायोजित किया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में राहाडीह तालापारा विजेता हुआ वहीं पोड़ी को उपविजेता का ख़िताब मिला।सराईपाली प्रबंधन की इस पहल से प्रभावित ग्रामों के बच्चों में बहुत ही उत्साह और हर्ष देखा गया साथ ही  इस सहयोग से सभी लोग बहुत उत्साहित हुए।

Related Articles

Back to top button