Chhattisgarh

CG Politics : भूपेश बघेल के बयान के समर्थन में उतरे पूर्व डिप्टी सीएम टीएस बाबा, बोले- धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री टीएस बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुगलों को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है। टीएस बाबा आज भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात करने उनके सेक्टर-5 स्थित निवास पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुगल संख्या में बहुत कम थे और वे जबरन अपने धर्म का विस्तार नहीं कर सकते थे।

उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता में हमेशा शासक वर्ग सीमित संख्या में रहा है और समाज में संबंध अपने ही समुदाय के भीतर बनते थे। धर्म के नाम पर जबरदस्ती का कोई उदाहरण इतिहास में नहीं मिलता। टीएस बाबा ने सम्राट अशोक और गौतम बुद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि हिंदू परंपरा में कभी किसी पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं डाला गया।

पूर्व डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि इतिहास में ऐसा कहीं दर्ज नहीं है कि मुगलों ने हिंदुओं पर धर्म के आधार पर अत्याचार किया हो। उन्होंने सरगुजा रियासत का हवाला देते हुए कहा कि वहां मुसलमानों की संख्या कम थी और हिंदू पूरी तरह सुरक्षित थे। टीएस बाबा ने आरोप लगाया कि कुछ धर्मगुरु और राजनीतिक ताकतें लोगों की भावनाओं को भड़काकर गुमराह कर रही हैं, ताकि राजनीतिक लाभ लिया जा सके, जो समाज के हित में नहीं है।

Related Articles

Back to top button