निगम का नया कारनामा : बजरंगबली को भेजा नोटिस…

रायगढ़ ,20 अक्टूबर। नगर निगम ने एक नया कारनामा किया है। निगम ने बजरंगबली को वॉटर टैक्स बकाए का नोटिस भेजा है। निगम ने नोटिस भेजकर 400 रुपए बकाया बताते हुए टैक्स जमा करने को कहा गया है। खास बात यह है कि हनुमान जी को जो नोटिस भेजा गया है, उसमें श्रीमति बजरंग बली लिखा गया है। बता दे कि इससे पहले रायगढ़ में राजस्व विभाग भी भगवान शिव को अवैध कब्जे का नोटिस भेज चुका है।
जानकारी के अनुसार, नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में अमृत मिशन के तहत नल कनेक्शन दिए गए हैं। उपभोक्ताओं के घरों में वॉटर मीटर लगाए जाने के बाद अब बिल वसूली के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। इसी हड़बड़ी में निगम के कर्मचारियों ने बुधवार को वार्ड-18 के गुजराती पारा स्थित हनुमान मंदिर को पानी का बिल जमा करने का नोटिस भेज दिया। मंदिर प्रबंधन के नाम से भेजने की जगह बजरंग बली को ही हितग्राही बना दिया और उनके नाम के आगे श्रीमति लिखा। जबकि आत्मज में टेंपल लिख दिया।
बजरंग बलि के नाम पर नोटिस जारी किये जाने के बाद हड़कंप मच गया है। इसकी शिवसेना ने कड़ी निंदा की है और निगम आयुक्त को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात पर अड़े हैं। शिवसेना ने रायगढ़ नगर निगम में अमृत मिशन के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए है।