Chhattisgarh
CG NEWS:ASI रिश्वत लेने के मामले में अधीक्षक ने संज्ञान में लेकर ASI. को तत्काल किया निलंबित

प्रार्थी के शिकायत को तत्काल जॉच कर अग्रिम कार्यवाही करने के दिये निर्देश
धमतरी,25 मई 2024। प्रार्थी अमन ध्रुव द्वारा थाना कोतवाली के एसएसआई.के रिश्वत लेने के मामले मे प्राप्त शिकायत एवं रिकार्डिंग विडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय ने एएसआई.रमेश साहू को तत्काल निलंबित किया गया।
शिकायत में मारपीट के मामले में आरोपी को मुचलके पर छोड़ने की बात पर एएसआई. रमेश साहू ने पैसों की मांग की थी।
इस मामले की शिकायत एवं वीडियो के आधार पर एएसआई. रमेश साहू के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही कर जांच करने के निर्देश दिये गए हैं।
Follow Us