खाद की कालाबाजारी का VIDEO: 1300 रु वाले DAP कट्टे का भाव 1700 रु, किसान परेशान, मुनाफाखोरों की मौज

[ad_1]

शिवपुरी44 मिनट पहले

किसान को खाद के लिए लगातार परेशान होना पड़ रहा है। किसान हर रोज खाद वितरण केंद्र पर खाद मिलने की आस को लेकर पहुंचते हैं। कुछ किसानों को ही खाद उपलब्ध हो पाती है। कई बार तो एक भी किसान को खाद उपलब्ध नहीं हो पाती है। जबकि किसानों के लिए जिले में पर्याप्त खाद की खेप पहुंच रही है। इस खाद की खेप में सेंध लगाते हुए मिलीभगत कर कुछ लोग खाद को खाद वितरण केंद्र से मुनाफाखोरी करने के लिए खाद को थोड़े ज्यादा कीमत में खरीद कर रख लेते हैं जिसके बाद खाद के कट्टो को महंगे दामों में जरूरतमंद किसानों को बेच कर मुनाफा कमा लिया जाता है।

1350 रु के DAP खाद का कट्टा 1700 रु में

शिवपुरी जिले के बदरवास नगर के अनाज मंडी रोड इंदिरा कॉलोनी पर स्थित सरकारी खाद वितरण केंद्र के पास से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वीडियो में कुछ लोग किसानों से खाद का मोल-भाव करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में खाद की कीमत किसान के द्वारा पूछी गई तो मुनाफाखोरों ने किसान को DAP खाद के कट्टे का 1700 रुपए का भाव बता दिया। जबकि DAP खाद के कट्टे की कीमत 1350 रुपए है।

इसके बावजूद वीडियो में साफ तौर से खाद को ब्लैक में बेचा जा रहा है। जानकारी के अनुसार खाद वितरण केंद्र से खाद वितरण केंद्र के पड़ोस में रहने वाले लोग पहले से ही खाद को खरीद कर अपने घरों में रख लेते हैं और जरूरतमंद किसानों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमा लेते हैं। इसी दौरान किसी किसान ने ब्लैक में बेची जा रही इस खाद का वीडियो मोलभाव करते समय बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो किसने बनाया है इसका पता नहीं चल सका है। वीडियो की प्रामाणिकता भी जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगी।

तहसीलदार बदरवास प्रदीप भार्गव का कहना है कि खाद की कालाबाजारी हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर अमले को भेजकर वह इस मामले की पड़ताल अवश्य कराएंगे। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति खाद की कालाबाजारी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button