Chhattisgarh

CG NEWS :हाथियों को सजाकर उनकी पूजा की, रुचिकर भोजन खिलाया…

रायपुर ,12 अगस्त  हाथी राहत एवं पुर्नवास केन्द्र, रमकोला, एलीफेंट रिजर्व सरगुजा, गेम रेंज पिंगला, सेमरसोत अभ्यारण्य के गेम रेंज कोदौरा एवं बादलखोल अभ्यारण्य के गेम रेंज नारायणपुर में विश्व हाथी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों,स्टाफ एवं विद्यार्थियों की जागरूकता रैली, निबंध प्रतियोगिता तथा स्पीच की प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा राजकुमारी शिवभजन मरावी ने कहा की हाथियों के संरक्षण के लिये सभी को मिलकर पहल करने की जरूरत है, हाथियों के लिये जंगल को बचाकर रखना होगा जिससे उनका अस्तित्व प्रकृति में बचा रहें।



शिवभजन मरावी ने कहा की हाथी अत्यंत शांत प्राणी होता है परंतु मानव उसे उकसा कर उग्र बना देते है, हमें हाथियों को छेड़ कर उसे उकसाना नही चाहिये बल्कि बस्ती के आस पास हाथियों के आने पर शांत वातावरण रखना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रहें फील्ड डायरेक्टर एलीफेंट रिजर्व एवं वनसंरक्षक वन्यप्राणी के. आर. बढ़ई ने अपने उद्‌बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के सुमुचित प्रबंधन के लिये अनेक कार्य किये जा रहें है जैसे बड़े जंगलों में रहवास विकास करने से हाथी अब बड़े जंगलों की ओर शिफ्ट होने लगे है जिससे हाथी अधिक समय तक जंगलों के अंदर विचरण कर सकें, इस प्रयास से आबादी क्षेत्रों में हाथियों का प्रवेश करना कम होने लगा है।



कार्यक्रम में उपस्थित उप निदेशक एलीफेंट रिजर्व सरगुजा श्रीनिवास तन्नेटी ने उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुये कहा की जंगली हाथी अत्यधिक बुद्धिमान प्राणी होता है वह मानव के प्रत्येक व्यवहार को समझने की कोशिस करता है, जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिये विभिन्न प्रकार के नवाचार किये जा रहें है, हमारे द्वारा किये जा रहें प्रयासों से हाथियों के पक्ष में जन माहौल बन रहा है और लोगों की सोंच में बदलाव आ रहा है। कार्यक्रम में संचालक गुरुघासीदास नेशनल पार्क सौरभ सिंह,प्रभात दुबे एवं अमलेंदु मिश्रा ने हाथियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button