Chhattisgarh

CG NEWS : सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से भालू की मौत

बलरामपुर,11 अक्टूबर ।  जिले के वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज अंतर्गत आज सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने वन्यजीव भालू को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही भालू की दर्दनाक मौत हो (Bear Dies in Road Accident in Balrampur) गई. बलरामपुर के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में मुख्य मार्ग पर भालू को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. भालू जंगल की तरफ से भटककर सड़क की ओर आ गया था और सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान सड़क दुघर्टना में भालू की मौत हो गई. वन विभाग की टीम जांच में जुटी है लेकिन अब तक टक्कर मारकर फरार होने वाले का पता नहीं चल सका है.

मुख्य सड़क पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार में गुजर रहे वाहन चालक ने सड़क पार कर रहे भालू को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भालू की मौके पर ही मौत हो गई.

भालू बुजुर्ग हो गया था. वह जंगल से भटककर मुख्य सड़क की तरफ पहुंच गया था और सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन इसी दौरान वह तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही बुजुर्ग भालू की मौत हो गई.

तेज रफ्तार वाहन चालक सड़क पर भालू को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मृत भालू को सड़क पर देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन वाहन चालक फरार हो गया था. वन विभाग की टीम वाहन चालक का पता लगाने में जुटी है. लेकिन फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है.

Related Articles

Back to top button