Chhattisgarh
CG NEWS : सांसद के प्रतिनिधि ने किया सुसाइड, फंदे पर मिली लाश….

बालोद, 31 मार्च । कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी के प्रतिनिधि और युवा आदिवासी भाजपा नेता विक्रम धुर्वे ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस सुसाइड से इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि विक्रम डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय और युवा नेता के रूप में उभर रहे थे. अचानक उनकी मौत की खबर से हर कोई हैरान है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से तनाव मे चल रहे थे.
उन्होंने अपने चिखलाकसा निवास में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आत्महत्या के पीछे स्वंय को जिम्मेदार ठहराया गया है. विक्रम भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालोद के जिलाध्यक्ष भी थे. दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की घटना पुलिस मौके पर मौजूद है.
Follow Us