CG NEWS : सरकारी विद्यालय में चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची ने सुनाया 22 का पहाड़ा, कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने ट्वीट कर की तारीफ

रायपुर, 13 जुलाई । छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था की खबरें आपने तो बहुत सुनी होगी । लेकिन, सरकारी विद्यालयों से ऐसी खबर भी सामने आती है जो यह बताती है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी विद्यालय किसी भी प्राइवेट विद्यालय से कम नहीं है ।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले से जो तस्वीर सामने आई है वह बताती है कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी किसी से कम नहीं है । दरअसल, कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें चारामा ब्लॉक के सराधोंनवागांव के सरकारी विद्यालय में 4थी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फर्राटेदार अंदाज में 22 का पहाड़ा सुनाया । इस बच्ची की तारीफ सोशल मीडिया में खूब हो रही है ।
Follow Us