Chhattisgarh

CG NEWS : शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने वाला युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले में शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने वाले 18 साल के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि रेप की घटना का आरोपी मुंगेली निवासी नागेश साहू को पकड़ लिया है।

आरोपी और पीड़िता की दो साल पहले परिचय तब हुआ जब पीड़िता मुंगेली आयी थी फिर उनके बीच फ़ोन पर बात होने लगी और दोनों ने अपने प्यार का इजहार भी एक-दूसरे से किया। आरोपी ने पीड़िता से शादी करने की बात कहते हुए पीड़िता के घर आया और उसे अपने साथ अपने घर मुंगेली ले गया जहाँ उसने शादी करने की बात कहकर युवती का रेप करता रहा।आरोपी के घरवाले भी शादी करवाने तैयार थे पर आरोपी और पीड़िता के बीच झगड़ा होने के बाद आरोपी युवक ने शादी से इंकार कर दिया। तब पीड़िता वापस आयी और परेशान होकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया।  जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

Related Articles

Back to top button