Chhattisgarh

CG NEWS : विज्ञान विषय के लिए परीक्षार्थियों ने हेल्पलाइन पर पूछे सवाल….

रायपुर, 11 मार्च। बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों की समस्याओं का समाधान करने माध्यमिक शिक्षा मंडल हेल्पलाइन नंबर का संचालन कर रहा है। हेल्पलाइन के टोलफ्री नंबर 18002334363 पर प्रातः 10.30 से 5.30 बजे तक छात्र, पालक और शिक्षक अपनी समस्याएं साझा कर रहे हैं। मंडल की और से विशेषज्ञों की टीम इन समस्याओं का समाधान कर रही है।

हेल्पलाईन में शनिवार को कक्षा 10वीं विज्ञान विषय के लिए अर्पणा तिवारी, कु सरिता देवांगन, श्रीमती सोमाबनिक विषय विषेषज्ञों ने विषय संबंधी सवालो के जवाब देते हुए समस्या समाधान किया। साथ ही मण्डल के उपसचिव जे. के. अग्रवाल के मार्गदर्शन  में नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक राजेन्द्र दुबे, श्रीमती अनिता सौंधी के सहयोग से विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया गया।

Related Articles

Back to top button