Chhattisgarh

CG News: राशन दुकान में घुसा हाथी, खिड़की तोड़कर खाया 6 बोरी चावल

रायगढ | CG News: धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल वन परिक्षेत्र में हाथी सरकारी राशन दुकान में रखे 6 बोरी चावल खा गया,घटना रविवार रात की है, जहा धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया के निवास बोकरामुडा़ मे घर से करीब 100 की दूरी पर स्थित राशन दुकान में पहुंचा,जिसके बाद यहां के बाउंड्रीवाल को तोड़कर सोसाइटी के चारों ओर घूमने लगा और खिड़की तोड़कर हाथी अंदर रखे चावल खा गया और कुछ चावल फैला भी गया.

हाथी रात में करीबन 12 बजे पहुंचा जिससे जानकारी किसी को नहीं लगी, ग्रामीणों ने सुबह राशन दुकान के टूटे बांउड्रीवाल, खिड़की को देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी साथ बताया जा रहा है कि हाथी इससे पहले रात 9 बजे जंगल से निकलकर गांव पहुंचा था,जिसे ग्रामीणों और वनकर्मी ने जंगल की ओर खदेड़ा था.

Related Articles

Back to top button