Chhattisgarh
CG NEWS : बोटिंग करने के दौरान युवक ने झील में लगा दी छलांग, डूबने से मौत

सूरजपुर,01 अगस्त । जिले के केनापारा पर्यटन स्थल के झील में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल बीते सोमवार को भैयाथान निवासी जयप्रकाश केनापारा में कांवर यात्रा में शामिल होकर आया था।

जहां केनापारा पर्यटन स्थल में मृतक जयप्रकाश अपने जीजा के साथ बोटिंग करने पहुंचा और झील के बीच में पहुंचते ही पानी में छलांग लगा दिया। पानी में छलांग लगाते ही वह डूब गया।
जानकारी के बाद गोताखोरों की टीम बीते कल से मृतक की तलाश में जुटी थी। आज सूरजपुर और अम्बिकापुर की एसडीआरएफ की टीम ने अंडर वाटर कैमरे की मदद से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। फिलहाल मौके पर पहुंची जयनगर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Follow Us