CG News : पुलिस को चकमा देकर आरोपी हुआ फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई…

निलंबन आदेश के अनुसार, उक्त पुलिसकर्मियों का मुख्यालय रक्षित केन्द्र कोण्डागांव रहेगा,
जगदलपुर। जिले के थाना केशकाल में एनडीपीएस एक्ट के मामले में आरोपी सूरज भतरा पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है। इस घटना के चलते पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
CG News : बता दें कि आरोपी सूरज भतरा को जेल ले जाते समय आरक्षक बुधराम नेताम, विजय नेताम, और डीएसएफ हरेन्द्र शोरी की सुरक्षा में फरार हो गया। इस गंभीर घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

CG News : निलंबन आदेश के अनुसार, उक्त पुलिसकर्मियों का मुख्यालय रक्षित केन्द्र कोण्डागांव रहेगा, और उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। इसके साथ ही, थाना प्रभारी धनोरा, राजकुमार शोरी को 7 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है और फरार आरोपी की तलाश के लिए व्यापक प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।