Chhattisgarh

घरेलू बात को लेकर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद:- घरेलू बात को लेकर प्राणघात हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुसउ राम वर्मा ने थाना पाण्डुका आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका लडका टंकेश्वर अपने भाई खोमेश्वर वर्मा के साथ घरेलू बात को लेकर मारपीट किया था जिसका रिपोर्ट पाण्डुका थाना में दर्ज करवाया था। उसी बात से नाराज होकर आरोपी टंकेश्वर वर्मा द्वारा जान से मार डालूंगा धमकी देते हुये प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगा। बीचबचाव करने आये प्रार्थी का भाई श्याम वर्मा को लोहे के पाईप से उसके सिर में प्राणघातक हमला किया। हमले से घायल श्याम वर्मा को उपचार हेतु अस्पताल ले जहां गया। जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रिफर कर दिया।

इधर पुलिस प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को चंद घंटो के अंदर ही हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। घटना मे प्रयुक्त लोहे का पाईप को पुलिस ने जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, सउनि श्रवण विश्वकर्मा, प्रआर ललित साहू, कादर खान हेमंत यादव, आर गंगाधर सिन्हा, टार्जन साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button