Chhattisgarh

CG NEWS : पीने के पानी के लिए तरस रहा है पंडरीपानी का शासकीय स्कूल के बच्चें

CG NEWS :महासमुन्द,03 दिसम्बर  जिले के सरायपाली विकासखंड के ग्राम पंचायत पंडरीपानी के शासकीय स्कूल के नौनिहाल बालक-बालिकाओं को नहीं मिल रहा है पीने का पानी। सरपंच ने मनमानी करते हुए जहां स्कूल के बोरवेल से ग्रामीणों के लिए पानी उपलब्ध करा रहे हैं। वही स्कूल के भीतर पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को पीने के लिए घर से पानी लेकर आना पड़ रहा है। जिले और ब्लॉक के अधिकारियों को इस गंभीर मामले की नही है जानकारी। सवाल करने पर अधिकारियों का रटा-रटाया जवाब, पता करते हैं। स्कूल प्रशासन भी इस दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी सहित ब्लॉक के अधिकारियों से शिकायत कर थक चुके हैं लेकिन इस दिशा में अधिकारियों के नकारात्मक रवैया के चलते मासूम बच्चों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।

एक तरफ तो सरकार नल जल योजना के तहत घर-घर पानी देने का दावा करती है, परन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही है। वही सरकारी स्कूल के मासूम बच्चों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, आखिर इन सब चीजों के लिए कौन जिम्मेदार है यह सवाल खड़ा करता है। हम आपको बता दें कि पंडरीपानी के शासकीय स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है इस स्कूल में छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या 160 है बावजूद इसके इसी स्कूल में पानी जैसी सुविधाओं के लिए बच्चों को दो-चार होना पड़ रहा है अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के शिकार बच्चों के भविष्य को कैसे गढ़ा जायेगा। आखिर क्या होगा इन बच्चों का भविष्य।

Related Articles

Back to top button