Chhattisgarh

CG NEWS : निलंबित कर्मचारियों की सेवा बहाली में मनमानी, लोक शिक्षण संचालक ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और डीईओ को पत्र जारी कर दिए ये निर्देश…

रायपुर, 11 अक्टूबर I निलंबित कर्मचारियों की सेवा बहाली में शिक्षा अधिकारी मनमानी कर रहे. निलंबित कर्मचारियों की बहाली शिक्षक विहीन एकल शिक्षक में न करके मनचाहे स्थान दिया जा रहा है. इसे रोकने के लिए लोक शिक्षण संचालक ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और डीईओ को पत्र जारी किया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि संभाग एवं जिले के अंतर्गत निलंबित कर्मचारियों के बहाली किए जाने पर पदस्थापना संभाग एवं जिले में शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय विद्यालयों में न कर अन्य विद्यालयों में किए जा रहे हैं, जो उचित नहीं है. निलंबित कर्मचारियों की बहाल किए जाने पर उनकी पदस्थापना जिले व संभाग के शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय में करना सुनिश्चित करें. इस निर्देश का कड़ाई से पालन करें.

Related Articles

Back to top button