मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर निकाली प्रभातफेरी: बेटियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, नशा ना करने के लिए लोगों को किया प्रेरित

[ad_1]
अशोकनगर25 मिनट पहले
अशोकनगर में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं एडवांस सेल सर्विस सोसाइटी के द्वारा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों ने भाग लिया। जिसमें सबसे अधिक बच्चियां शामिल हुईं और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर हाथों में तख्तियां लिए हुए रैली में शामिल हुई।
1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसी दिन सुबह 7 बजे सभी स्कूली बच्चे एवं जनप्रतिनिधि शहर के माधव भवन में इकट्ठे हुए, वहां से रैली निकाली गई। रैली माधव भवन से शुरू होकर गांधी पार्क पहुंची और वहां से फिर वापस पुराने बाजार होते हुए माधव भवन में समापन हुआ। इस दौरान वहां सभी ने मध्य प्रदेश गान, राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय गीत का गायन किया। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मंगल प्रभात फेरी का आयोजन प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर किया गया है।
नशा न करने लोगों को किया प्रेरित
माधव भवन में आयोजित कार्यक्रम में नशा ना करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया कि किस प्रकार से नशा लोगों के लिए हानिकारक है और नशा न करने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है।
Source link