Chhattisgarh

CG NEWS: नहाने गई बुजुर्ग महिला की तालाब में डूबने से मौत, रात में फिसलकर गिरी, सुबह नहाने पहुंचे लोगों ने देखा शव, पुलिस को दी सूचना

बालोद, 07 अगस्त । आज गुरुवार सुबह बालोद शहर के रिठिया तालाब में एक बुजुर्ग महिला की लाश तैरती हुई मिली। जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृत महिला की पहचान जवाहरपारा निवासी 60 वर्षीय गीता सारथी के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार महिला भीख मांगकर जीवनयापन करती थी और अक्सर तालाब में नहाने जाया करती थी। आशंका जताई जा रही है कि बुधवार देर रात वह नहाने के लिए तालाब गई थी। तभी पैर फिसल गया और वह डूब गई।

सुबह जब मोहल्ले के लोग रोजाना की तरह नहाने तालाब पहुंचे तब उन्होंने शव को पानी में तैरते देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बालोद पुलिस सुबह 9 बजे मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को जिला अस्पताल के मर्च्युरी भेजा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button