Chhattisgarh

श्रम संगठनों के उच्च पदाधिकारियों के साथ SECL संचालन समिति की बैठक आयोजित

बिलासपुर, 25 अप्रैल । एसईसीएल संचालन समिति की बैठक 24 अप्रैल 2023 कम्पनी के मुखिया डा. प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पांडे (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), वी.एम. मनोहर (सीटू), मजरुल हक अंसारी (बीएमएस), श्री गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी), ए.के. पांडे (सीएमओएआई) एवम विभीन्न विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या के पहली बैठक के अवसर पर उनका आत्मीय अभिनंदन किया गया।


बैठक के प्रारम्भ में निदेशक कार्मिक द्वारा रोज़ बड एवं किताब भेंट कर समस्त सदस्यों का स्वागत किया गया उपरान्त कोल इण्डिया कार्पोरेट गीत बजाया गया व कार्य के दौरान दिवंगत श्रमवीरों को मौन श्रद्धांजली दी गई । बैठक में सदस्यों दवारा सुरक्षा शपथ ली गई ।
बैठक में सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा दवारा वित्त वर्ष 2022-23 के उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण, ओबीआर के बारे में बताया गया एवम 2023-24 के नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई ।


बैठक में चिकित्सा, कार्मिक/औद्योगिक संबंध/कर्मचारी स्थापना, सिविल, सीएसआर, श्रमशक्ति आदि विभागों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रमुख रूप से कर्मचारियों की पदोन्नति, स्थानांतरण, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा, पीएफ़/पेंशन आदि विषयों पर समिति के सदस्यों द्वारा अपने विचार रखे गए एवं प्रबंधन द्वारा प्राप्त विभिन्न बिन्दुओं पर नियमानुसार अविलम्ब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

Related Articles

Back to top button