वैदिक हवन के साथ डी ए व्ही कोरबा में मनाया गया शिक्षक दिवस
कोरबा .,6सितम्बर (वेदांत समाचार)। डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में वैदिक हवन के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती एवं उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा देश के पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं और बच्चों के द्वारा सामूहिक हवन किया गया।
इसके पूर्व प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शिक्षकों की वेशभूषा धारण किये विद्यार्थियों द्वारा दैनिक प्रार्थना गतिविधियों का संचालन किया गया। प्रार्थना सभा के पश्चात शिक्षक बने विद्यार्थियों द्वारा छोटे बच्चों की कक्षाओं में शिक्षण कार्य भी किया गया ।
इसके पश्चात कार्यक्रम के औपचारिक सत्र का प्रारंभ डाब. राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ । इसके पश्चात एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र द्वारा प्रायोजित उपहारों का वितरण विद्यालय प्राचार्य द्वारा किया गया । औपचारिक सत्र के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ प्रारंभ हुईं जिनका उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया । विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत मनमोहक गीत और आकर्षक नृत्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई । इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिये खेल का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा-“शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं। शिक्षक अपने ज्ञान के प्रकाश से न केवल अपने छात्रों के जीवन को प्रकाशित करते हैं,बल्कि समाज को भी एक नई दिशा देते हैं। उन्होंने शिक्षकों को से आज के तकनीकी युग के साथ अध्यापन कार्य में विभिन्न तकनीकों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करते हुए प्रकृति और उसके परिवर्तन के महत्व पर प्रकाश डाला।” कक्षा बारहवीं की कक्षाशिक्षिका द्वय श्रीमती अमिता शर्मा, श्रीमती अन्नपूर्णा शुक्ला एवं सांस्कृतिक प्रभारी श्री घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में आयोजित देर तक चले इस उत्त्साहपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने बढ़कर-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आभार प्रदर्शन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अमिता शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन विद्यालय के कक्षा बारहवीं की छात्रायें कु जीवंतिका गौतम और कु समीक्षा सोनी ने किया।