एक्स-रे और सोनोग्राफी के लिए रोज पहुंचते हैं 100 से: जिला अस्पताल को दो सोनोग्राफी मशीनें मिलेंगी, डिजिटल एक्स-रे लगाने की भी चल रही तैयारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- District Hospital Will Get Two Sonography Machines, Preparations Are Also Going On To Install Digital X ray
रतलाम26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दीपावली के बाद जिला अस्पताल में सुविधा बढ़ने वाली है। दो नई सोनोग्राफी मशीन आएगी, वहीं, डिजिटल एक्स-रे लगाने की भी तैयारी है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना होगा। सोनोग्राफी मशीन रजिस्टर्ड हो चुकी है। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी और एक्स-रे के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह मशीनें कभी भी बंद हो जाती है, जो कि इससे मरीजों को लौटना पड़ता है। जिला अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन में सबसे ज्यादा आफत है। परेशानी को दूर करने के लिए नई मशीनें आ रही हैं।
एक्स-रे मशीन पूरी तरह डिजिटल रहेगी, जबकि अभी पुरानी मशीन से ही एक्स-रे होता है, जो कि स्पष्ट नहीं रहता। हालांकि, एक्स-रे मशीन को आने में समय लग सकता है क्योंकि, इसकी कागजी कार्रवाई होना है। इससे पहले सोनोग्राफी मशीन आ जाएगी। जो कि अभी पीसीपीएंडटी एक्ट में रजिस्टर्ड हो चुकी हैं। दो सोनोग्राफी मशीन रहेगी, दोनों पोर्टेबल होंगी। इससे जांच में सुविधा रहेगी।
जिला अस्पताल में रोज 100 लोगों की सोनोग्राफी
सोनोग्राफी की डिमांड हमेशा रहती है। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी करवाने के लिए रोज 100 लाेग आते हैं। कभी कभी तो हाल ऐसे होते हैं कि सोनोग्राफी के लिए निजी सेंटरों पर नंबर लगते हैं। जुलाई में हाल ऐसा था कि 3 से 4 दिन तक वेटिंग करना पड़ी थी। अभी मेडिकल कॉलेज के पास पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन है।
4 मंजिला का बनेगा नया भवन : अस्पताल में 4 मंजिला नया भवन बनाया जा रहा है, जो पूरी तरह सुविधाओं से लैस होगा। यह भवन हाउसिंग बोर्ड बनाएगा। इसके लिए भी दीपावली के बाद काम शुरू हो जाएगा। पहले अस्पताल के पिछले हिस्से में काम शुरू होगा। इसके लिए वहां बने मकान, पोस्टमार्टम रूम सहित अन्य को खाली करवाने की प्रक्रिया हो रही है।
एक्स-रे और सोनोग्राफी मशीन की जरूरत है। इसके लिए प्रक्रिया कर दी है। सोनोग्राफी मशीन के लिए रजिस्ट्रेशन हो गया है, यह मशीन जल्द आ जाएगी। एक्स-रे मशीन के लिए समय लग सकता है। –डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल
Source link