Chhattisgarh

CG News : तहसील में बवाल, 19 पटवारियों को नोटिस जारी…

संघ का आरोप है कि तहसीलदार रात 12 बजे के बाद आदेश पारित करते हैं

 रायपुर। मंदिरहसौद तहसील में इन दिनों स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। तहसीलदार ने काम में लापरवाही के आरोप में 19 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसके बाद पटवारी संघ में हलचल मच गई है। पटवारी संघ ने तहसीलदार के इस कदम का विरोध करते हुए एक पत्र लिखा है, जिसमें नोटिस को शून्य करने की मांग की गई है। 

 संघ का आरोप है कि तहसीलदार रात 12 बजे के बाद आदेश पारित करते हैं और अभिलेख दुरुस्ती के लिए सुबह 7 बजे से पहले का समय देते हैं। संघ ने यह भी दावा किया है कि कारण बताओ नोटिस वाट्सएप के माध्यम से भेजा गया, जो कि अनियमित और अनुचित है। इस मामले में तहसीलदार राजकुमार साहू से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button