Chhattisgarh

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में अब थर्ड जेंडर्स को भी पेंशन,अब तक 600 से ज़्यादा थर्ड जेंडर्स कर चुके हैं आवेदन

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों, परित्यक्त, दिव्यांग (बौने भी), निराश्रितों और विधवाओं के बाद अब थर्ड जेंडर्स को भी पेंशन दी जाएगी और ये पेंशन समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाएगी।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक केवल बुजुर्गों, परित्यक्त, दिव्यांग (बौने भी), निराश्रितों और विधवाओं को ही पेंशन दी जा रही थी जिसके बाद थर्ड जेंडर्स को भी पेंशन देने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है।

इसके लिए ऐसे लोगों को समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इन आवेदनों की जाँच के बाद उन्हें 350 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।ये रकम सीधे उनके बताये गए बैंक के खाते में ऑनलाइन माध्यम से जमा की जाएगी। समाज कल्याण विभाग के संचालक रमेश कुमार शर्मा ने बताया, ‘थर्ड जेंडरों को पेंशन के लिए आवेदन लेने का काम शुरू किर गया है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर पेंशन की रकम खाते में पहुंचा दी जाएगी।’

*अब तक इतने लोग कर चुके हैं आवेदन*
1 मार्च से अभी तक 600 से ज्यादा थर्ड जेंडर्स पेंशन के लिए आवेदन कर चुके हैं और 3058 थर्ड जेंडरों की पहचान हो चुकी है। इनमें 1,229 को पहचान प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 1,829 को प्रमाण पत्र जारी करने का काम जारी है।सबसे ज्यादा आवेदन रायपुर जिले से ही जमा हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल के बजट में भी थर्ड जेंडरों के पेंशन के लिए रकम का प्रावधान भी कर दिया है।

Related Articles

Back to top button