Chhattisgarh

रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महगाई पर हल्ला बोल रैली के लिए कोरबा से 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता रवाना हुए

कोरबा,4 सितम्बर (वेदांत समाचार)।कोरबा रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महगाई पर हल्ला बोल रैली के लिए कोरबा से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, इंटक अध्यक्ष विकास सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गजानंद प्रसाद साहू सहित 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता रवाना हुए जो आज रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

बॉक्स
कार्यक्रम में छत्तीगसढ़ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, सांसद-दीपक बैज, सांसद-ज्योत्सना महंत, झारखण्ड की सांसद गीता देवी, राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम के साथ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मंच में उपस्थित रहे।राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कल 05 सितम्बर को राहुल गांधी के रैली में शामील होने गुजरात अहमदाबाद जाएंगे।

Related Articles

Back to top button