सिवनी के पोतलई में दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइक की आपस में भिड़ंत, 3 की मौत, एक गंभीर घायल

[ad_1]
सिवनी15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बादल पर चौकी में आने वाले पोतलई ग्राम के पास देर रात दो बाइक की आपस मे टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।बताया जा रहा है कि पोतलई गांव के पास अनियंत्रित होकर दो बाइक आपस मे टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कुरई और बादलपार पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया। जिसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के पश्चात पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। दोनों बाइक को बादलपार चौकी में खड़ा कर लिया गया है।
पुलिस कर रही जांच
बादलपार पुलिस ने बताया कि देर रात्रि सड़क दुर्घटना मे तीन लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति घायल हो गया है। मृतकों में सुनील मरावी, शेख मोहम्मद जो सुकतरा ग्राम के निवासी हैं और तीसरा व्यक्ति मनीष जो बुड्ढी का निवास है। वहीं एक घायल बबलू मर्सकोले को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Source link