Chhattisgarh

CG NEWS : अधिकारियों से मांग रहा था रिश्वत, भृत्य की सेवा समाप्त…

रायपुर,07अक्टूबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, रायपुर में कलेक्टर दर पर पदस्थ भृत्य (मंत्रालय में अटैच) चन्द्रदीप टंडन (Bhritya Chandradeep Tandan) को पद से हटा दिया गया है।

गौरतलब है कि, भृत्य चन्द्रदीप टंडन (Bhritya Chandradeep Tandan) द्वारा मोबाइल के माध्यम से मैदानी क्षेत्र के कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों से कार्य करवाने के एवज में पैसों की मांग की जाने की शिकायत प्रशासन को मिली थी। जाँच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ द्वारा भृत्य की सेवा समाप्त कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button